Wednesday, May 7, 2014

निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं मोदी


हैरत की बात है कि नरेंद्र मोदी के समर्थकों में वे लोग शामिल हैं, जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। आजकल वे लोग फेसबुक पर मोदी विरोधियों का चरित्र हनन करने पर उतर आए हैं। फेसबुक पर मोदी विरोधी स्टेट्स से बौखलाकर एक ऐसा आदमी जिस पर एक साध्वी को मारने-पीटने और उसका पैसा हजम करने के आरोप लग चुके हैं, फर्जी तरीके से फेसबुक पर मेरे चरित्रहनन करने का प्रयास कर रहा है। इसमें उसके कई ऐसे साथी भी शामिल हैं, जिनका काम ही मोदी विरोधियों को डराना-धमकाना है। अभी तो मोदी सरकार आई नहीं है, अभी से हाल यह है तो इस देश में अभिव्यक्ति का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  मोदी के सामने नतमस्तक हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि देश पर सेंसरशिप थोप दी जाएगी। मोदी और उनके समर्थकों की बौखलाहट से अंदाजा लग रहा है कि अब मोदी सरकार आने में बेहद रुकावटें पैदा हो गई हैं। यही वजह है कि मोदी अब निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं। विकास का गुब्बारा फूटने के बाद वह घोर सांप्रदायिक और जातिवादी राजनीति करने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसा लगता है कि अबकी बार मोदी सरकार का सपना ध्वस्त होने जा रहा है।

2 comments: