Monday, April 28, 2014

ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए

सलीम अख्तर सिद्दीकी
जब से यह प्रचारित हुआ है कि अच्छे दिन आने वाले हैं, मेरी तो मुसीबत ही आ गई है। पत्नी की जिद कि एक अलग घर बने न्यारा, मेरा कहना कि अभी ऐसे ही करो गुजारा। बीच में छोटी बेटी कह उठी, अब्बू फिक्र क्यों करते हैं, मम्मी की ख्वाहिश जल्दी पूरी हो जाएगी। मैंने चौंककर पूछा वह कैसे? उसने ताना देते हुए कहा, लो दुनिया जहान की खबर रखते हैं, यही नहीं पता कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उसके जवाब पर मेरे चेहरे पर व्यंग्यात्मक मुस्कुराहट आ गई। पत्नी बोली, हमारे अच्छे दिन कब आएंगे पता नहीं, लेकिन उनके अच्छे दिन तो आने वाले ही लगते हैं, जो कह रहे हैं कि अच्छे दिन आने वाले हैं। बचपन से सुनते आ रहे हैं कि गरीबी हटेगी, लेकिन नामुराद बढ़ती जा रही है। अब देखे लेंगे कैसे अच्छे दिन आने वाले हैं।
बातों के बीच बेटी ने रिमोट से चैनल बदल दिया। एक इंटरव्यू चल रहा था। उसने फिर चैनल बदला, फिर वही इंटरव्यू। फिर चैनल बदला, फिर वही। बेटी बोल उठी, लो हमारा तो टीवी ही खराब हो गया। इस बीच बेटा भी प्रकट हो गया। उसने कहा, टीवी खराब नहीं हुआ है, सभी चैनल पर एक ही इंटरव्यू आ रहा है, इसलिए ऐसा लग रहा है। बेटी बेसाख्ता बोल उठी, क्यों चैनल वालों के पास मसाला खत्म हो गया, जो एक ही चीज दिखाए जा रहे हैं। बेटी ने माथे पर हाथ मारते हुए कहा, लो टीवी वालों के तो बुरे दिन शुरू हो गए हैं। बेटे ने उसके सिर पर हाथ मारते हुए कहा, पागल बुरे दिन नहीं, अच्छे दिन चल रहे हैं उनके, बासी चीज दिखाने के लिए ताजा चीज के पैसे मिल रहे हैं। न हल्दी लग रही है, न फिटकरी रंग चोखा आ रहा है।
तभी बाहर से पत्नी की कर्कश आवाज आई, अरे सुनो, बाहर सब्जी वाला खड़ा है, उससे थोड़ी सब्जी ले लीजिए। मैं बाहर निकला। सब्जियों के भाव पूछे, तो एहसास हुआ कि वह सब्जियों के नहीं, ड्राई फ्रूट के दाम बता रहा है। मैंने कहा, भैया सब्जी तो बहुत महंगी हो गई है। सब्जी वाला बोला, साहब बस कुछ दिन की बात है, अच्छे दिन आने वाले हैं। महंगाई कम हो जाएगी और आमदनी बढ़ जाएगी। मैंने पूछा वह कैसे? उसने मासूमियत से जवाब दिया, टीवी, रेडियो और अखबारों में यही तो आ रहा है रोज। मीडिया वाले झूठ थोड़ा ही बोलते हैं। सब्जी वाले को कुछ याद आया। मेरी ओर संदिग्ध निगाहों से देखते हुए बोला, लेकिन साहब आप तो अब...? मैंने उसकी आंखों में आंखों में डालते हुए पूछा, बात पूरी करो। क्या कहा, आप तो अब? वह हड़बड़ाकर बोला, कुछ नहीं साहब। मेरा एक साथी सब्जी वाला आपके बारे में कह रहा कि आप अच्छे दिन लाने वालों के खिलाफ लिखते रहते हैं, इसलिए...? उसने फिर बात अधूरी छोड़ दी। उसने फिर अचकचाकर पूछा, साहब आपका पासपोर्ट बना हुआ है या नया बनवाएंगे? मैं उसकी बात सुनकर बस मुस्कुरा कर रह गया। उसने जाते हुए कहा, लेकिन साहब हमें ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए।

Wednesday, April 16, 2014

झूठ पर आधारित है मोदी का विज्ञापन अभियान

सलीम अख्तर सिद्दीकी
आपने ऐसे विज्ञापन देखें होंगे, जिनमें अविश्वसनीय दावे किया जाते हैं। एक हफ्ते में सांवला रंग गोरे में तब्दील किए जाने का दावा किया जाता है। खास परफ्यूम लगाने के बाद लड़कियां आप मर मिटती हैं। कई लोग लाइलाज बीमारी ठीक करने का दावा करते हैं। कुछ ठग एक साल में पैसे दोगुना करने का दावा करता है। इन सबके पीछे किसी ठग का दिमाग काम कर रहा होता है। भारतीय जनता पार्टी, ओह सॉरी नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार भी इन्हीं नीतियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। अच्छे दिन आने वाले हैं, महंगाई होगी कम, बढ़ेगी आय। अब दुनिया का कोई अर्थशास्त्री यह बताए कि महंगाई कम कैसे होगी और आमदनी कैसे बढ़ेगी? मसलन, आटा 25 रुपये के बजाय 10 रुपये किलो बिकवाना हो तो सबसे पहले गेंहू उत्पादन पर होने वाला खर्च कम करना होगा। वह सब कैसे होगा? क्या बीज के दाम आधे कर दिए जाएंगे? बिजली मुफ्त कर दी जाएगी? कीटनाशक सस्ते किए जाएंगे? यूरिया के दाम आधे कर दिए जाएंगे? कंपनियों क्यों अपनी आय कम करके अपने उत्पाद सस्ते करेंगी? वे क्यों महंगाई कम करने के लिए अपनी आय कम करेंगी? मान लेते हैं कि सरकार अपना टैक्स आधा कर देगी। ऐसा करेगी तो सरकार कैसे चलेगी? अडाणाी और अंबानी तो पैसा देने से रहे? वे एक पैसा देंगे, तो उसके एवज में 100 रुपये का फायदा उठाएंगे। हां, यह जरूर है कि आम जनता के लिए महंगाई कम हो न हो, आय बढ़े या न बढ़े, लेकिन अडाणियों और अंबानियों के लिए महंगाई भी कम हो जाएगी और उनकी आय भी बढ़ जाएगी। सरकार उन्हें औने-पौने दाम पर जमीनें उपलब्ध कराएगी। टैक्स में छूट देगी, उनकी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट महंगे बेचेंगी। इसलिए, हे जनता जनार्दन, सोचो, अपनी अक्ल लड़ाओ, विज्ञापन पर मत जाओ। विज्ञपान पर गए तो, न रंग गोरा हुआ है, न लड़कियां आपके पीछे भाग रही हैं, न किसी कंपनी ने एक साल में पैसा दोगुना करके दिया है। इसलिए न महंगाई कम होगी, आय बढ़ेगी, इसलिए अच्छे दिन कम से कम मोदी राज में तो नहीं आने वाले। बाकी आपकी मर्जी, कोई कुएं में गिरना चाहे, तो उसे कौन रोक सकता है।

गुजरात मॉडलः जिसमें मुसलमानों को मोदी से ‘असहमत’ होने का अधिकार नहीं है

सलीम अख़्तर सिद्दीकी जैसे-जैसे चुनाव बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम मुसलमान में बदल रहा है। कथित धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों की कोशिश है कि मोदी का भय दिखाकर उनके वोटों का ध्रुवीकरण अपने पक्ष में किया जाए। लेकिन जिस तरह से मुसलमानों के वोट बिखरे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी कोशिश कामयाब नजर होती नजर नहीं आ रही है। सवाल उठता है कि क्या मुसलमानों में नरेंद्र मोदी का भय नहीं है, या सुनियोजित तरीके से उनके वोटों का बिखराव कराकर भाजपा की राह आसान की गई है। कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुसलमान बसपा को ही वोट करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुसलिम वोट बिखर गए। 10 अप्रैल को हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमोबेश यही नजारा देखने को मिला। उत्तर प्रदेश में अगले चरण में यह ट्रेंड बदलेगा या ऐसे ही चलता रहेगा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
इतना सब होने के बाद भी मुसलमानों की यह चिंता खत्म नहीं हो रही है कि नरेंद्र मोदी पीएम बन जाएंगे, तो देश में उनका मुस्तकबिल क्या होगा? हालांकि बहुत लोग इसे यह कहकर दरगुजर कर देते हैं कि पहले भी तो छह साल भाजपा सरकार रही, उसने मुसलमानों के साथ ऐसा क्या गलत कर दिया, जो मोदी सरकार कर देगी? लेकिन मुसलमानों का बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जो मानता है कि वाजपेयी सरकार और मोदी सरकार में जमीन-आसमान का अंतर होगा। दरअसल, जब नरेंद्र मोदी पूरे देश में ‘गुजरात मॉडल’ लागू करने की बात करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं होता कि भारत के हर शहर में गोधरा दोहराया जाएगा? या मोदी देश के मुसलमानों को हिंद महासागर में डूबो देंगे। इसका मतलब यह भी नहीं होता कि पूरा देश गुजरात की तर्ज पर तरक्की करेगा?
उनके ‘गुजरात मॉडल’ का मतलब होता है कि देशभर के मुसलमानों को उसी तरह दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा, जैसा गुजरात में बनाया हुआ है। मुसलमान वहां किस हैसियत में जी रहे हैं, यह इससे पता चलता है कि देश के दो नामी क्रिकेटर भाइयों, इरफान पठान और युसूफ पठान के वालिद बीबीसी से राजनीति पर बात करने से इंकार कर देते हैं। कहा जा सकता है कि वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखते होंगे, इसलिए मना किया होगा। लेकिन उनके लिए राजनीति पर कोई ‘स्टैंड’ लेना आसान काम नहीं रहा होगा। यदि वह नरेंद्र मोदी की तारीफ करते, तो उन्हें मुसलमानों की नाराजगी मोल लेनी पड़ती। मोदी की आलोचना करते, तो वह गुजरात के उस बडोदरा शहर में रहते हैं, जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनकी ‘तटस्थ’ रहने की नीति ही उनके हित में हो सकती है। ऐसा नहीं है कि गुजरात में दो मुसलिम सेलेब्रिटी के पिता की ऐसी हालत है। मीडिया में आई रिपोर्टें बताती हैं कि आम मुसलमान भी राजनीति पर बात करने से न केवल बचते हैं, बल्कि बात करने वाले को भी शक की निगाह से देखते हैं। एक तरह से गुजरात के मुसलमानों को मोदी से ‘असहमत’ होने का अधिकार नहीं है। दरअसल, मोदी का ‘गुजरात मॉडल’ यही है कि जिस तरह गुजरात में मुसलमानों को औकात में रखा जा रहा है, ऐसे ही देश में रखा जाएगा। गुजरात में लगातार तीन बार जीतने के पीछे रहस्य भी यही है। इस समय जो सांप्रदायिक हिंदू नरेंद्र मोदी के पीछे लाबंबद हो रहे हैं, उनके दिमाग में यही है कि मोदी देश के मुसलमानों के दिमाग ठिकाने लगा देंगे।
सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी पीएम बने, तो क्या वह पूरे देश के मुसलमानों को दोयम दर्जे की हैसियत में ले आएंगे? क्या एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा संभव है? हो सकता है कि ऐसा न हो, लेकिन शक यह है कि मोदी केंद्र की राजनीति में हमेशा के लिए रहने के लिए ऐसा कुछ कर सकते हैं, जिससे देश के हिंदुओं में यह संदेश जाए कि वह ऐसा कर सकते हैं। भले ही वह सांकेतिक रूप से ही क्यों न हो। गुजरात में मोदी सरकार वह छात्रवृत्ति मुसलिम छात्रों में नहीं बांटती, जो केंद्र सरकार राज्य सरकारों को भेजती है। ऐसा करने की वजह मोदी यह बताते हैं कि इससे ‘भेदभाव’ की बू आती है। सच्चर समिति की रिपोर्ट कहती है कि गुजरात में मोदी के शासन काल में सहकारी बैंक या ग्रामीण विकास बैंक से वहां के मुसलमानों को किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं मिला है। सच्चर समिति की रिपोर्ट यह भी कहती है कि गुजरात के मुसलमानों को मजबूरन रोजगार के लिए स्वरोजगार, व्यापर और विनिर्माण जैसे अच्छे रोजगारों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी का काम करने के लिए पलायन करना पड़ रहा है। पीएम बनने के बाद मोदी केंद्र सरकार की उन योजनाओं को रद्द कर सकते हैं, जो अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाती हैं। हालांकि वे योजनाएं चूंकि मुसलिमों के लिए नहीं, अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जाती हैं, जिसमें सिख, जैन, बौद्ध और पारसी आते हैं, शायद मोदी के लिए ऐसा करना संभव न हो, लेकिन इस शक को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ा खतरा यह है कि वह पाकिस्तान से पंगा ले सकते हैं, जिससे पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैल सकती है।
मुसलमानों के इतर हिंदुओं का भी एक बड़ा वर्ग नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित होने से परेशान है। उनकी परेशानी मोदी की तानाशाही प्रवृत्ति को लेकर तो ही है, यह भी है कि उनकी आर्थिक और विदेश नीति स्पष्ट नहीं है। उनका पूरा चुनावी प्रचार महज उनके ही इर्दगिर्द की सिमटा हुआ है। नरेंद्र मोदी भले ही भ्रष्टाचार पर वार कर रहे हों, लेकिन कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की पार्टी का भाजपा में विलय जैसा कदम उनकी नीयत को साफ कर देता है। गुजरात में लोकायुक्त का पद आठ साल से खाली रहना और अदालती आदेश के बाद वहां एक लूला-लंगड़े लोकपाल की नियुक्ति बताती है कि मोदी नहीं चाहते कि कोई उनके ‘कामकाज’ पर उंगली उठाए। ऐसे में भाजपा के मजबूत जनलोकपाल का क्या होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। कैग जैसी संस्था का क्या होगा, यह भी कहना मुश्किल है। बहरहाल, यह तब की बातें हैं, जब मोदी पीएम बन जाएंगे, लेकिन उनके प्रति जन्म शंकाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनका तानाशाही वाला अंदाज इस देश की दशा और दिशा बदल सकता है, जो नकारात्मक ही होगी, सकारात्मक नहीं।